Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > डीटीसी बसों पर चुनावी पोस्टर लगाना गैरकानूनी

डीटीसी बसों पर चुनावी पोस्टर लगाना गैरकानूनी

डीटीसी बसों पर चुनावी पोस्टर लगाना गैरकानूनी
X

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों पर चुनाव प्रचार से जुड़े पोस्टर लगाने को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। मिश्रा ने ट्वीट कर सरकारी बसों पर राजनीतिक पार्टी के प्रचार को गैरकानूनी बताया है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से डीटीसी के सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए।

इस मामले में संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बाल्मीकि झा ने कहा कि दिल्ली सरकार डीटीसी बसों का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है।

Updated : 11 March 2019 5:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top