Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > गृह मंत्रालय ने डीएसपी देविंदर सिंह मामले की जांच एनआईए को सौंपी!

गृह मंत्रालय ने डीएसपी देविंदर सिंह मामले की जांच एनआईए को सौंपी!

गृह मंत्रालय ने डीएसपी देविंदर सिंह मामले की जांच एनआईए को सौंपी!
X

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी देविंदर सिंह के मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है।

हालांकि, एनआईए सूत्रों की माने तो एजेंसी को अब तक जांच सौंपे जाने को लेकर गृहमंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना नही मिली है।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, देविंदर सिंह फिलहाल काजीगुंड में हैं जो जम्‍मू और श्रीनगर के बीच में है । चूंकि श्रीनगर जाने का रास्ता बर्फबारी और भूस्खलन की वजह से बंद है ।

उल्लेखनीय है कि कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले शनिवार को कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ डीएसपी देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने आतंकियों को सुरक्षित घाटी से बाहर पहुंचाने का सौदा किया था और उन्हें अपने घर पर आश्रय भी दिया था। सिंह से जम्मू कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियां और मिलेट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Updated : 14 Jan 2020 1:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top