Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल से ईडी ने की पूछताछ

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल से ईडी ने की पूछताछ

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल से ईडी ने की पूछताछ
X

नई दिल्‍ली। जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल से शुक्रवार को प्रवतर्न निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। ईडी जेट के लॉयल्‍टी प्रोग्राम जेट प्रिविलेज में विदेशी निवेश की जांच कर रहा है।

जेट एयरलाइन पर फॉरेन एक्‍सचेंज मैनेजमेंट एक्‍ट (फेमा) के उल्‍लंघन का अरोप है। इससे पहले ईडी ने 23 अगस्‍त को मुंबई और दिल्‍ली स्थित नरेश गोयल के ठिकानों पर छापे भी मारे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेट एयरवेज एयरलाइन की 19 निजी कंपनियां हैं। इन कंपनियों में से 5 विदेश में रजिस्‍टर्ड हैं। साथ ही ईडी गोयल की कंपनियों के संदिग्‍ध लेनदेन की भी जांच कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज नकदी संकट की वजह से अपना परिचालन बंद कर चुकी है, जिसकी बैंकों की देनदारी चुकाने के लिए एनसीएलटी में मामला चल रहा है।

Updated : 6 Sep 2019 4:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top