Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > पाक के बालाकोट में कैसे बरसाए बम, वायुसेना ने जारी किया प्रतीकात्मक वीडियो

पाक के बालाकोट में कैसे बरसाए बम, वायुसेना ने जारी किया प्रतीकात्मक वीडियो

पाक के बालाकोट में कैसे बरसाए बम, वायुसेना ने जारी किया प्रतीकात्मक वीडियो
X

नई दिल्ली। वायु सेना ने आज बालाकोट हवाई हमलों का प्रतीकात्मक वीडियो जारी कर दिया है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायु सेना दिवस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रमोशनल वीडियो जारी कर बालाकोट हवाई हमलों की कहानी साझा की है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आंतकी ठिकानों पर किस तरह से हमला किया।

वायुसेना की ओर से इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था। इसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने की योजना बनाई। वीडियो के मुताबिक वायुसेना के विमानों में पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों पर निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया।

वीडियो में दिखाया गया है कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अगले दिन (27 फरवरी) को भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय वायुसेना के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया।

Updated : 4 Oct 2019 8:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top