Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > वायु और नौसेना प्रमुख को मिलेगी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा

वायु और नौसेना प्रमुख को मिलेगी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा

वायु और नौसेना प्रमुख को मिलेगी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वायुसेना व नौसेना के प्रमुखों को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआईएसएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला किया गया है। जबकि थल सेना अध्यक्ष को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इन दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को खतरे की हाल ही में समीक्षा की गई, जिसके बाद से इनकी सुरक्षी बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत दोनों सैन्य प्रमुखों को अब केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा भी मिलेगी। चूंकि सेना प्रमुखों को देश के विभिन्न इलाकों में स्थित सैन्य शिविरों का दौरा करना होता है, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

Updated : 2 March 2019 1:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top