Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल हिंसा के 54 पीड़ित परिवार रहेंगे मौजूद

पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल हिंसा के 54 पीड़ित परिवार रहेंगे मौजूद

पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल हिंसा के 54 पीड़ित परिवार रहेंगे मौजूद
X
Image Credit : ANI Tweet

नई दिल्ली। बंगाल हिंसा में पीडित 54 परिवार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह मेें शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। आपको बताते जाए कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा में पीडित परिवार का समारोह में शामिल होने का विरोध जताते हुए कहा था कि यह लोकतंत्र की जीत के समारोह को भाजपा राजनीतिकरण कर रही है। यह आरोप लगाने के बाद उन्होंने समारोह में आने से मना कर दिया था।

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने बंपर जीत के बाद कहा था कि यह जीत बंगाल और असम की हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित है। इसके मध्यनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिंसा के पीडित परिवारों को बुलाया गया है।

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदेश में हो रही राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ जनादेश दिया है। मुख्यमंत्री बनर्जी राजनीतिक हिंसा के कारण मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों का सामना नहीं कर सकती हैं।

Updated : 30 May 2019 6:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top