Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > बैतूल जिले में बेकाबू यात्री बस पलटी, चालक की मौत

बैतूल जिले में बेकाबू यात्री बस पलटी, चालक की मौत

बैतूल जिले में बेकाबू यात्री बस पलटी, चालक की मौत
X

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार सुबह बेकाबू यात्री बस पलट गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

रॉयल स्टार कंपनी की एक बस (जीजे-26 टी 6387) यात्रियों को लेकर इंदौर से नागपुर जा रही थी। इंदौर से बस को विशाल लेकर बैतूल के पास दनोरा गांव तक पहुंचा। यहां सुबह 5.45 बजे दूसरे चालक नागपुर निवासी मोहम्मद सैय्यद को दे दी और खुद पीछे की सीट पर जाकर सो गया। यहां सैय्यद महज फोरलेन पर तीन किमी तक आगे बढ़ा ही था कि बैतूल-नागपुर एनएच-47 पर हनोतिया गांव के पास बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एनएचआई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में चालक मोहम्मद सैय्यद ने दम तोड़ दिया, जबकि सात गंभीर रूप से घायल यात्री अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें एक महिला भी शामिल है। बाकी यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।घायलों में जितेंद्र(32) पुत्र प्रकाश, खलासी आकाश पुत्र लक्ष्मण, कलीराम पुत्र लखन मेहरा, मोहम्मद मुस्तफा शामिल हैं, जबकि तीन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

Updated : 26 Sep 2019 7:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top