Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > राजस्थान के गुर्जर आंदोलन से मध्यप्रदेश में कई ट्रेनें प्रभावित

राजस्थान के गुर्जर आंदोलन से मध्यप्रदेश में कई ट्रेनें प्रभावित

राजस्थान के गुर्जर आंदोलन से मध्यप्रदेश में कई ट्रेनें प्रभावित
X

रतलाम/झाबुआ। राजस्थान में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार शाम को शुरू हुए गुर्जर आंदोलन का पश्चिमी रेलवे पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है, जिसके चलते मध्यप्रदेश के रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, तो अधिकांश ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राजस्थान में गुर्जरों ने सडक़ों के साथ-साथ दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गुर्जर बहुल इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं, रेलवे पुलिस फोर्स भी पटरियों पर तैनात की गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश और यूपी से भी पुलिस बल बुलाया गया है। इस आंदोलन से रेलवे के संचालन पर भारी असर देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को देर रात से ट्रेनों को रूट बदल दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल ने इस आंदोलन के चलते प्रभावित होने वाले रेलों के मार्ग मे परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं, गाड़ी संख्या 19039 बांद्रा टर्मिलन से मुजफरपुर को जाने वाली ट्रेन भरतपुर बांदीकुई जयपुर अजमेर चंदेरिया रतलाम होकर जायेगी। 12910 निजामुद्दीन ब्रांद्रा टर्मिनल गरीब रथ भरतपुर बंादीकुई जयपुर अजमेर चंदेरिया रतलाम के रास्ते चलेगी। 12963 निजामुद्दीन उदयपुर एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाडी फुलेरा अजमेर चित्तोडगढ होकर चलेगी। 13238 कोटा पाटन एक्सप्रेस सवाई माधोपुर जयपुर बांदीकुई के रास्ते, 19019 बांद्रा देहरादुन एक्सप्रेस रतलाम चंदेरिया अजमेर फुलेरा व रेवाडी होकर, 12942 आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस आगरा फोर्ट भरतपुर जयपुर अजमेर पालनपुर व अहमदाबाद होकर, 19023 जनता एक्सप्रेस रतलाम चित्तौडग़ढ़ अजमेर जयपुर होकर और 12471 जम्मूतवी एक्सप्रेस नागदा बैरागढ़ के रास्ते चलेगी।

नागदा स्टेशन पर देर रात यात्रियों का हंगामा

गुर्जर आंदोलन का असर दिल्ली- मुबई रेलवे मार्ग पर व्यापक तौर पर पड़ा है। उज्जैन जिले के नागदा स्टेशन से राजस्थान, उप्र, दिल्ली, उतराखंड, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों को जाने सुपरफास्ट ट्रेनों के पहिये थम गए हैं। राजस्थान, उप्र के रास्ते दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के मार्ग को नागदा स्टेशन से डायवर्ट किया गया, जबकि कुछ रेलगाडिय़ों को निरस्त किया गया। शुक्रवार को देर रात ोटा मंडल से रतलाम मंडल को एक संदेश भेजा गया, जिसमें बताया गया कि बिना अनुमति के एक भी ट्रेन को कोटा मंडल में नहीं भेजी जाए। इस कारण नागदा स्टेशन पर बीती रात यात्रियों ने हगामा मचाया। यात्रियों के टिकट भी वापस किए गए।

रतलाम मंडल के चलने वाली दो ट्रेनों 69155 रतलाम मथुरा और 59811 रतलाम आगरा फोर्ट को निरस्त कर दिया गया है, जबकि 12218 निजामुद्दीन कोचुवेल एक्सप्रेस, 12910 निजामुद्दी ब्रांदा गरीब रथ, 19024 जनता एक्सप्रेस, 12952 राजधानी एक्सप्रेस, 12954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, 19039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस, 12963 निजामुद्दीन उदयपुर एक्सप्रेस, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 19019 बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस, 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस, 19023 जनता एक्सप्रेस, 12471 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22444 बांद्रा कानपुर एक्सप्रेस, 12263 बांद्रा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12925 बांद्रा-अमृतसर, 19023 जनता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है।

Updated : 9 Feb 2019 8:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top