Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > 72 साल बाद पहली बार इस गांव में पहुँची बिजली

72 साल बाद पहली बार इस गांव में पहुँची बिजली

72 साल बाद पहली बार इस गांव में पहुँची बिजली
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के एक गांव में आजादी के 72 साल बाद पहली बार बिजली आई है। इस गांव में साल 2018 का स्वतंत्रता दिवस लंबे समय से फैले अंधेरे के बाद मिले उजाले की खुशियों में मनाई जा रही है। बता दें कि आगर मालवा जिले के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है। यहां पर पहली बार गांववाले अपने घर में बैठकर टीवी पर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम देख देख रहे हैं।

हम आपको बता दें कि आगर मालवा जिले के धामनिया गांव में आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद दो माह पहले सौभाग्य लक्ष्मी योजना से बिजली पहुंची तो गांव वालों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। इतने साल अंधेरे में गुजारने के बाद जब रोशनी पहुंची तो बच्चों का भविष्य भी संवरता दिखाई दे रहा है। इस ग्राम की आबादी कभी हजार से ज्यादा होती थी लेकिन बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण धीरे-धीरे लोग गांव छोड़कर जाते रहे। आज इस गांव में लोगों की संख्या महज दो सौ भी नहीं है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आखिर ग्राम में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर आ गई है। देश तो कई दशक पहले आज़ाद हो गया मगर इनके लिए यह असली आजादी है। चालीस साल पहले ग्राम में ब्याह के आईं कृष्णाकुंवर खुश हैं कि ग्राम में लाइट आने के बाद अब उन्हें भी गर्मियों में कूलर पंखे की हवा मिल सकेगी। वहीं बुलबुल और चन्दर इस ग्राम के ऐसे बच्चे हैं जो अब तक चिमनी के उजाले में ही पढ़ाई करते थे। लेकिन इस साल से ये बच्चे बिजली के उजाले में रात में या सुबह जल्दी उठकर भी पढ़ाई कर सकेंगे। आधी रात के अंधेरे में मिली आजादी के बाद जहां पूरा देश रोशनी में आजादी का यह पर्व धूमधाम से मनाता रहा है। वहीं वर्षों से अंधेरे में जकड़े धामनिया गांव के लोगों को भी आखिर इस साल अंधेरे से आजादी मिल ही गई। इस साल गांव में आई बिजली के उजाले ने इस गांव में आजादी के जश्न की खुशी दोगुनी कर दी है।

Updated : 15 Aug 2018 1:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top