Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > दलहन तथा तिलहन फसलों के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि आज

दलहन तथा तिलहन फसलों के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि आज

दलहन तथा तिलहन फसलों के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि आज
X

मुरैना। समर्थन मूल्य पर दलहन तथा तिलहन फसलों सोयाबीन, अरहर, उड़द, मूंग तथा तिल का उपार्जन निर्धारित खरीदी के लिए किसानों से 23 अक्टूबर तक पंजीयन करा लेने का आग्रह किया गया है। 23 अक्टूबर पंजीयन की आखिरी तारीख है। दलहन-तिलहन फसलों के लिये किसानों का पंजीयन पूर्व वर्ष में निर्धारित किये गये 27 खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। जिन किसानों ने गतवर्ष पंजीयन करा लिया है उन्हें नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। उनका पंजीयन राजस्व विभाग के गिरदाबरी एप पर कराया जा रहा है। पूर्व से पंजीकृत किसान एमपी किसान मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपना पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं। केवल पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिलेगा।

जिले में दलहन एवं तिलहनी फसलों के लिए उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से आरंभ हो गया है। पंजीयन कराने के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी अथवा पेन कार्ड, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। वनाधिकार पट्टाधारी किसान वनाधिकार पत्र की छायाप्रति तथा बटाई अथवा अधियां में खेती करने वाले किसान अनुबंध पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा। गतवर्ष की पंजीयन पर्ची की हस्ताक्षर प्रति भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। पूर्व से पंजीकृत किसान अपने पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में अथवा एमपी किसान मोबाइल एप के द्वारा करा सकते हैं।

Updated : 22 Oct 2019 6:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top