Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > बारिश के साथ गिरे ओले, किसान चिंतित

बारिश के साथ गिरे ओले, किसान चिंतित

बारिश के साथ गिरे ओले, किसान चिंतित
X

मुरैना। मुरैना जिले के अधिकांश इलाके में तेज वर्षा के साथ रूक-रूक कर ओले गिर रहे हैं। बीते रात 11 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक 19 घंटों में 4 बार बारिश हुई है। वहीं वर्षा के साथ ही चने के आकार के ओले गिरने से फसल को नुकसान होने की संभावना है। मौसम के बदलते ही सर्द हवायें भी तेज हो गईं हैं। जिससे ठंड का असर भी बढ़ गया है।

तापमान गिर गया है, लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं तो चेहरे पर तीखी सर्दी महसूस हो रही है। बीती रात में जहां 3 बार तथा दिन में शाम 5 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे किसान चिंतित हो रहा है, क्योंकि खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, चना, अरहर की फसल खराब हो रही है। हालांकि विगत दिवस दिन में तेज गर्मी का सामना आम जन को करना पड़ रहा था, लेकिन अब सर्द हवाओं के साथ पानी ओले गिरने से सर्दी ने फिर से दस्तक दे दी है।

Updated : 27 Feb 2019 2:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top