Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > सांसद सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर 26 निर्माण कार्य स्वीकृत

सांसद सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर 26 निर्माण कार्य स्वीकृत

कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2017-18 में सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर व कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, इंदौर द्वारा प्रेषित प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर 26 प्रशासनिक निर्माण कार्य स्वीकृत किये हैं।

सांसद सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर 26 निर्माण कार्य स्वीकृत
X

सांसद सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर 26 निर्माण कार्य स्वीकृत


इंदौर । कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2017-18 में सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अनुसंशा पर व कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, इंदौर द्वारा प्रेषित प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर 26 प्रशासनिक निर्माण कार्य स्वीकृत किये हैं। जिसके अनुसार सड़क सीमेंटीकरण कार्य हरिओम पन्ना नगर गली नं. 1 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य हरिओम पन्ना नगर गली नं. 2 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य हरिओम पन्ना नगर गली नं. 3 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य हरिओम पन्ना नगर गली नं. 4 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, ब्लाक टाईल्स लगाना केन्द्रीय जेल बैरक क्रं. 2 मूसाखेडी वार्ड क्रं. 54 विसक्षे-इंदौर हेतु 2 लाख रूपये 5, ब्लाक टाईल्स लगाना केन्द्रीय जेल बैरक क्रं. 1 मूसाखेडी वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सीमेंटीकरण कार्य मयूर नगर गली नं. 13 में चौक नं. 1 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सीमेंटीकरण कार्य मयूर नगर गली नं. 13 में चौक नं. 2 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सीमेंटीकरण कार्य मयूर नगर गली नं. 13 में चौक नं. 3 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, सीमेंटीकरण कार्य मयूर नगर गली नं. 13 में चौक नं. 4 वार्ड क्रं. 54 , सीमेंटीकरण कार्य मयूर नगर गली नं. 13 में चौक नं. 5 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की गई है।

सड़क सीमेंटीकरण कार्य हरिओम पन्ना नगर गली नं. 5 वार्ड क्रं. 54 हेतु 2 लाख रूपये, मार्ग का चौडीकरण कार्या प्रजापत नगर में चेतनसिंह फार्म सीमेंटीकरण वार्ड क्रं. 85 हेतु 2 लाख रूपये, प्रजापत नगर में मेघपाल के घर से आकाश नगर पहुंच मार्ग तक सीमेंटीकरण वार्ड क्रं. 85 हेतु 2 लाख रूपये, मार्ग का चौडीकरण कार्य प्रजापत नगर में चेतनसिंह के फार्म से मेघपाल के घर तक सीमेंटीकरण वार्ड क्रं. 85 हेतु 2 लाख रूपये, मार्ग का चौडीकरण कार्या प्रजापत नगर में आकाश नगर पहुंच मार्ग से दत्त मंदिर तक सीमेंटीकरण वार्ड क्रं. 85 हेतु 2 लाख रूपये, मार्ग का चौडीकरण कार्य प्रजापत नगर में शिवसागर फार्म से देवनारायण के मकान तक सीमेंटीकरण वार्ड क्रं. 85 हेतु 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

इसी प्रकार ब्लाक टाइल्स कार्य मूकबधिर विद्यालय एमओजी लाइन्स इंदौर वार्ड क्रं. 71 हेतु 3 लाख रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य नीर नगर मकान नं. 74 से 76 इंदौर वार्ड क्रं. 76 हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य नीर नगर मकान नं. 77 से 80 इंदौर वार्ड क्रं. 76 हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य नीर नगर मकान नं. 81 से 83 इंदौर वार्ड क्रं. 76 विसक्षे- राऊ हेतु 2 लाख रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य माताजी के मंदिर से ओमान्य आश्रम तक इंदौर वार्ड क्रं. 15 हेतु 2 लाख रूपये, सड़क सीमेंटीकरण कार्य स्कूल के पास से हैण्डपंप तक इंदौर वार्ड क्रं. 15 हेतु 2 लाख रूपये, कार्य स्कूल टंकी मुख्य मार्ग से माताजी के मंदिर तक इंदौर वार्ड क्रं. 15 हेतु 2 लाख रूपये, सीमेंटीकरण कार्य देवधरम मुख्य मार्ग से गणेश मंदिर तक इंदौर वार्ड क्रं. 15 हेतु 2 लाख रूपये, सीमेंटीकरण कार्य हैण्डपंप से माताजी के मंदिर तक इंदौर वार्ड क्रं. 15 हेतु 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। कार्य निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा इंदौर संभाग, इंदौर को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है।






Updated : 2 July 2018 6:43 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top