Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 23 जून को प्रदेश के दौरे में राजगढ़ और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे
X

इंदौर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 23 जून को प्रदेश के दौरे में राजगढ़ और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 23 जून को पूर्वान्ह 10:50 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12:10 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर मोहनपुरा डेम हेलीपेड, राजगढ़ दोपहर 12:50 बजे पहुंचेंगे। मोदी दोपहर एक से 2 बजे तक मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मोदी दोपहर 2:15 बजे मोहनपुरा से हेलीकाप्टर के जरिए अपरान्ह 3:15 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। वे अपरान्ह 3:45 बजे से शाम 5:15 बजे तक स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर मोदी विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर विमानतल से शाम 5:50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंदौर में चार हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। इसमें मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।



Updated : 23 Jun 2018 3:05 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top