Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > खाद्य आपूर्ति निगम का मैनेजर निकला करोड़पति

खाद्य आपूर्ति निगम का मैनेजर निकला करोड़पति

-लोकायुक्त टीम ने अधिकारी के इंदौर स्थित ठिकानों पर एक साथ मारा छापा

खाद्य आपूर्ति निगम का मैनेजर निकला करोड़पति
X

इंदौर। खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबंधक सलमान हैदर के चार ठिकानों पर सोमवार को तड़के लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापा मारा। टीम द्वारा शुरुआती कार्रवाई में ही उनकी करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। साथ ही यह भी पता चला कि उक्त अधिकारी ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर 7 फ्लैट, पांच प्लाट, दुकानें और गाड़ियां खरीदी हैं।

मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के प्रबंधक सलमान हैदर के बारे में लोकायुक्त पुलिस को लगातार आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिल रही थीं। यह शिकायत आ रही थी कि उनके द्वारा गलत तरीके से सम्पत्ति जमा की जा रही है। इन शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने प्रारंभिक जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पूरी योजना के साथ लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रबंधक के इंदौर शहर स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। इन सभी स्थानों पर कार्रवाई की कमान अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई है। जिन स्थानों पर छापे मारे गए, उनमें अधिकारी सलमान हैदर के साले का घर भी शामिल है। यह घर माणिकबाग रोड पर नंदनवन में हैं। इस स्थान को विजय नगर के नाम से भी जाना जाता है। छापे की कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी दिनेश पटेल कर रहे हैं। अभी टीमों द्वारा जांच का कार्य जारी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में अब तक जो सम्पत्ति निकलकर सामने आई है, उसमें बड़ी संख्या में प्लाट, फ्लैट, दुकानें और मकान शामिल हैं।

शुरुआती जांच में ये मिली सम्पत्ति

- फ्लैट नम्बर 202 बार्गल अपार्टमेंट।

- इसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर भी 2 फ्लैट।

- महालक्ष्मी नगर में 200 फीट की दुकान।

- ग्लेमर हाइवे सिटी राऊ-पीथमपुर रोड पर 2 प्लाट।

- जीवनधाम अपार्टमेंट विजय नगर माणिकबाग रोड पर फ्लैट क्रमांक 102।

- गुलाबबाग कालोनी में प्लाट नं. 584 ए, 533ए, 536ए

- अधिकारी के घर में 5 लाख रु. नकद मिले।

- कागदीपुरा में स्थित मुस्कान अपार्टमेंट में 3 फ्लैट।

- एक इनोवा क्रिश, एक मारूति स्विफ्ट मिली।

- एक एक्टिवा और एक टीवीएस पेप।

Updated : 8 July 2019 9:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top