Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > देश में मोबाइल ग्राहक घटे पर मप्र-छग में बढ़े, जियो पहले स्थान पर: ट्राई

देश में मोबाइल ग्राहक घटे पर मप्र-छग में बढ़े, जियो पहले स्थान पर: ट्राई

देश में मोबाइल ग्राहक घटे पर मप्र-छग में बढ़े, जियो पहले स्थान पर: ट्राई
X

इंदौर।पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आई है लेकिन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में इनकी संख्या बढ़ी है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने दिसंबर 2019 के लिए टेलीफोन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक नवंबर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़ थी जो दिसंबर 2019 में 2.33 लाख बढ़कर 7.49 करोड़ हो गई।

मप्र-छग सर्किल में दिसंबर 2019 में रिलायंस जियो ने 4.66 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जियो के ग्राहकों की संख्या 2.84 करोड़ से बढ़कर 2.89 करोड़ हो गई है। सर्किल में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 1.39 लाख की कमी आई है। एयरटेल के ग्राहक 1.49 करोड़ से घटकर 1.48 करोड़ हो गए हैं। पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 115.4 करोड़ से घटकर 115.1 करोड़ हो गई है। दिसंबर 2019 के महीने में ग्राहकों की संख्या में 31.5 लाख की कमी देखी गई है।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक मप्र-छग में वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के ग्राहकों में भी कमी आई है। दिसंबर 2019 में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 64430 घटकर 2.49 करोड़ रह गए हैं। इसी तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक भी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में 29263 घटे हैं। सर्किल में दिसंबर के महीने में बीएसएनएल के ग्राहक 63.15 लाख रहे।ट्राई ने वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के लिए टेलीकॉम कंपनियों के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। ट्राई के मुताबिक तीसरी तिमाही में मप्र-छग सर्किल में जियो की आय 1183 करोड़ रुपए रही। वहीं वोडाफोन आइडिया की आय 651 करोड़ रुपए रही। एयरटेल ने तीसरी तिमाही में 513 करोड़ रुपए कमाए। ट्राई के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों के हिसाब से भी मप्र-छग में जियो 49 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है।

Updated : 29 Feb 2020 10:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top