Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > "युवा दिवस" पर शनिवार को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

"युवा दिवस" पर शनिवार को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में होगा, सामूहिक कार्यक्रम को घोषित किया स्वैच्छिक, पहली से पांचवी तक के बच्चों को शामिल नहीं करने के निर्देश

युवा दिवस पर शनिवार को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
X

ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस 12 जनवरी को हर साल की तरह इस साल भी "युवा दिवस" के रूप में प्रदेश में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों और आश्रम शालाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। ग्वालियर जिले का मुख्य कार्यक्रम बारादरी मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कलेक्टर भरत यादव भी शामिल होंगे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सुबह नौ बजे से 10 :30 बजे तक आयोजित होगा। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार को स्वैच्छिक घोषित किया गया है और इसमें पहली क्लास से पांचवी क्लास तक के बच्चों को शामिल नहीं करने के निर्देश जारी किये गए हैं। इसके अलावा जिले में अलग अलग संस्थाओं में आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मंत्री , सांसद, विधायक, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

Updated : 11 Jan 2019 2:03 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top