Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > वाटर वेंडिंग मशीन पर 300 एमएल पानी के लिए अब देना होंगे दो रुपए

वाटर वेंडिंग मशीन पर 300 एमएल पानी के लिए अब देना होंगे दो रुपए

खुल्ले पैसों की परेशानी खत्म करने रेलवे ने आईआरसीटीसी को दी राहत

वाटर वेंडिंग मशीन पर 300 एमएल पानी के लिए अब देना होंगे दो रुपए
X

ग्वालियर। खुल्ले पैसों की परेशानी को खत्म करने के लिए रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को राहत दी है। नए आदेशों के तहत स्टेशन पर लगी वाटर वेंडिंग मशीन पर अब 300 एमएल पानी के लिए एक रुपए की जगह दो रुपए देना होंगे। अगर यात्री गिलास के साथ पानी लेंगे तो दो रुपए की जगह तीन रुपए लिए जाएंगे।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को साफ व शुद्ध पानी पिलाने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं, लेकिन पिछले काफी समय से यात्री शिकायत कर रहे थे कि वाटर वेंडिंग मशीन पर तैनात कर्मचारी मुनाफे के चक्कर में खुल्ले पैसे का बहना बनाते हुए उनसे अतिरिक्त पैसे वसूल रहे हैं। यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने चार दिसम्बर को नए आदेश जारी किए हैं। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म एण्ड कैटरिंग पी.पी. लाठे की तरफ से जारी किए पत्र में आईआरसीटीसी को राहत देते हुए आदेश पारित किए गए हैं कि अब 300 एमएल पानी के गिलास के लिए यात्री से एक रुपए अतिरिक्त लिए जा सकेगा।

Updated : 7 Dec 2018 5:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top