Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पार्वती उफान पर, हरसी बाँध का वाटर लेवल बढ़ा, 24 गाँवों में अलर्ट जारी

पार्वती उफान पर, हरसी बाँध का वाटर लेवल बढ़ा, 24 गाँवों में अलर्ट जारी

पार्वती उफान पर, हरसी बाँध का वाटर लेवल बढ़ा, 24 गाँवों में अलर्ट जारी
X
Image Credit : Bulleteers

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। जाते मानसून की लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। ग्वालियर और इसके आसपास बने बाँध अपने फुल टेंक लेवल को छू रहे हैं। इसी क्रम में अब हरसी वेस्ट वियर में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। पार्वती नदी में बढ़ते पानी को देखते हुए हरसी के वाटर लेवल में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके चलते जल संसाधन विभाग हरसी ने पार्वती नदी के किनारे बसे भितरवार तहसील के 24 गाँवों में अलर्ट जारी कर दिया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखना शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई 1971 को हरसी बाँध का वाटर लेवल 268.33 मीटर (जबकि वेस्ट वियर का लेवल 264.95 मीटर है ) होने से भितरवार के 24 गाँव प्रभावित हुए थे इसलिए विभाग ने पहले से ही सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। आज 8 सितम्बर को हरसी बाँध का जलस्तर 263.25 मीटर है। जबकि FRL 264.93 मीटर है

इन गाँवों को जल संसाधन विभाग ने किया अलर्ट

पनानेर, धोवट,लोढ़ी,गधोटा, सिल्हा, खेरा, आदमपुर, भितरवार, पमाया, डडुभर, सहारन, खरगोली ,कैडोद, खिरिया, जखवार, लोहारी, पलायछा, नजरपुर, शासन, मछरया, घाटखेरिया, गोलेश्वर, मसूदपुर और बासोड़ी

Updated : 8 Sep 2018 7:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top