Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला का हुआ भूमिपूजन

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला का हुआ भूमिपूजन

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला के लिए शुक्रवार की शाम भूमिपूजन किया गया।

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला का हुआ भूमिपूजन
X

ग्वालियर । वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला के लिए शुक्रवार की शाम भूमिपूजन किया गया। राज्यसभा सांसद प्रभात झा के मुख्य आतिथ्य और संत दंदरौआ महाराज सहित अन्य पूज्य संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ मेले का भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर वीरांगना बलिदान मेले के संस्थापक अध्यक्ष व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया भी मौजूद थे। भूमि पूजन समारोह में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक घनश्याम पिरौनियां, जीडीए के अध्यक्ष अभय चौधरी, पूज्य संतगण रमेश जी महाराज, संत रामभजन महाराज, संत अधिकारी जी,पं. भैरवदत्त जी शास्त्री सहित अन्य संतजन तथा धीर सिंह तोमर, कमल माखीजानी, बृजेन्द्र सिंह जादौन, डॉ. हरिमोहन पुरोहित व यशवंत इंदापुरकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद प्रभात झा ने कहा कि बलिदान मेले से देशभर में ग्वालियर का गौरव बढ़ाया है। हम सभी को किसी बुलावे का इंतजार किए बिना इस पुनीत आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करना चाहिए। उन्होंने कहा यह मेला युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने कहा कि वर्ष-2000 में शुरू हुए बलिदान मेले की चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर होती है। यह मेला अब भारत का सबसे बड़ा शहीदी जश्न बन गया है। उन्होंने इस साल के वीरांगना मेले में होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। यहां बता दें कि दो दिवसीय वीरांगना मेला 17 एवं 18 जून को आयोजित किया जाएगा। जिसमें 18 जून को आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी।


Updated : 16 Jun 2018 1:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top