Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > उपयंत्रियों को भवन अधिकारी बनाने के संकेत!

उपयंत्रियों को भवन अधिकारी बनाने के संकेत!

उपयंत्रियों को भवन अधिकारी बनाने के संकेत!
X

ग्वालियरनगर निगम में भवन अधिकारियों को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि नगर एवं ग्राम निवेश अपर संचालक भोपाल की ओर से 12 अक्टूबर को एक पत्र निगमायुक्त को भेजकर 11 उपयंत्रियों की अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज मंगाए गए हैं।जिससे निगम हलकों में कुछ नए भवन अधिकारियों की पदस्थापना के संकेत मिल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक लगभग दो साल पूर्व तत्कालीन निगमायुक्त अनय द्विवेदी की ओर से 11 उपयंत्रियों के नाम नगर एवं ग्राम निवेश भोपाल को भेजकर इन्हें भवन अधिकारी बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था इनमें राकेश कश्यप, वेदप्रकाश निरंजन, राजू गोयल, राजीव सोनी, मनीष यादव, अजय शाक्यवार, वीरेंद्र शाक्य,पवन कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, बृजकिशोर त्यागी और यशवंत मैकले के नाम थे। उस समय इन नामों पर विचार नहीं किया गया।इस बीच पूर्व से पदस्थ चार भवन अधिकारियों को नगर एवं ग्राम निवेश भोपाल ने हटा दिया। तब से ही भवन अधिकारियों को लेकर विवादास्पद स्थिति बनी हुई है। क्योंकि चार में से दो तो पद पर नहीं थे लेकिन जिन दो अन्य भवन अधिकारियों को हटाया गया था, उन्हें निगमायुक्त ने एक साल तक भवन अधिकारी पद से जानबूझकर नहीं हटाया। इस बीच इन दोनो भवन अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से 350 से अधिक भवन अनुज्ञा जारी कर दीं।जिससे विवाद काफी गहरा गया।इसके बाद निगमायुक्त ने तीन सहायक यंत्रियों को भवन अधिकारी बनाने का प्रस्ताव नगर एवं ग्राम निवेश भोपाल को भेजा। जिसमें सतेंद्र यादव, प्रदीप जादौन और महेंद्र अग्रवाल के नाम हैं। इन तीनों नामों को भोपाल से इसीलिए हरी झंडी नहीं मिल पाई, क्योंकि इसमें एक नाम महेंद्र अग्रवाल का विवादास्पद था। इनके खिलाफ जांच के बाद इन्हें इस पद से हटाया गया था।लेकिन निगमायुक्त के चहेते होने के कारण अग्रवाल का नाम न सिर्फ भवन अधिकारी के लिए ऊपर पहुंचाया गया,बल्कि बड़े पैमाने पर सिफारिशों का दौर भी चलाया गया।लेकिन भोपाल में बैठे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अग्रवाल के कारण इन तीनों नामों को रोक दिया।अब ग्राम निवेश भोपाल से 11 उपयंत्रियों की बीई की अंक सूचियां और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं। इससे लग रहा है कि इन 11 में से कुछ को भवन अधिकारी बनाया जा सकता है। क्योंकि निगम के सेटअप के मुताबिक 5 लाख की जनसंख्या पर एक भवन अधिकारी की तैनाती की जा सकती है।वर्तमान में दो भवन अधिकारी यहां काम कर रहे हैं। ऐसे में एक या दो भवन अधिकारियों की ही जरूरत है।वहीं उपयंत्रियोंं को भवन अधिकारी बनाने पर सहायक यंत्री सत्येंद्र यादव, प्रदीप जादौन और महेंद्र अग्रवाल को नीचा देखना पड़ेगा।

Updated : 25 Oct 2018 11:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top