Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अटल जी के जन्म दिवस पर ग्वालियर को मिलीं दो नई ट्रेन

अटल जी के जन्म दिवस पर ग्वालियर को मिलीं दो नई ट्रेन

केन्द्रीय मंत्री तोमर आज चेन्नई-दूरंतो एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

अटल जी के जन्म दिवस पर ग्वालियर को मिलीं दो नई ट्रेन
X

ग्वालियर, न.सं.। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर ग्वालियर को दो नई ट्रेन की सौगात मिली है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने कर्नाटक संपर्क क्रांति ट्रेन नम्बर 12650, 12649 तथा चेन्नई-दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12269, 12270 का स्टॉपेज ग्वालियर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। श्री तोमर मंगलवार को दूरंतो एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12650 मंगलवार को सुबह 6.25 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर सुबह 10.36 बजे ग्वालियर आएगी। यशवंतपुर ट्रेन नम्बर 12649 बैंगलोर से चलकर मंगलवार को सुबह 4.11 बजे ग्वालियर आएगी। वहीं चेन्नई-दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12270 मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से अपरान्ह 3.45 बजे चलकर रात्रि 7.9 बजे ग्वालियर आएगी तथा चेन्नई-दूरंतो एक्सप्रेस चैन्नई से चलकर मंगलवार को प्रात: 6.54 बजे ग्वालियर आएगी। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर भी ट्रेन के साथ आएंगे और ग्वालियर में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Updated : 25 Dec 2018 8:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top