Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्रामीण भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं "एकल विद्यालय" : भार्गव

ग्रामीण भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं "एकल विद्यालय" : भार्गव

ग्रामीण भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं  एकल विद्यालय : भार्गव
X

ग्वालियर। डबरा में आज एकल विद्यालय योजना के तहत संचालित एकल विद्यालयों के आचार्यों के लिए वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन किया। प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल भारत विकास परिषद के प्रांताध्यक्ष दीपक भार्गव ने आचार्य भाई बहनों को सम्बोधित करते हुए पुरातन भारत के स्वाभिमान, आध्यात्मिकता एवं देश की गौरव गाथा को बताया। श्री भार्गव ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों ने देश पर आक्रमण कर हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचाया, उन्हीं के कारण वर्ग भेद, स्वभिमानहीनता, गौरव पतन सहित कई विकृतियां आईं। लेकिन एकल विद्यालय अपनी मेहनत से सुदूर वनवासी और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं । यहां पढ़ाने वाले एक शिक्षक बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ साथ मूल्य आधारित शिक्षा देखर संस्कारवान बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एकल विद्यालय देश के बरसों से उपेक्षित, आदिवासी , वनवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए लम्बे समय से निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं। एकल विद्यालय में बच्चों को केवल बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि समाज के उपेक्षित वर्ग को स्वास्थ्य, विकास और स्वरोजगार संबंधी शिक्षा भी दी जाती है। प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में दयानंद भार्गव सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों आचार्य भाई बहन मौजूद रहे ।

Updated : 22 Aug 2018 3:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top