Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शिराली ने फिर किया कमाल, एक साथ 17 स्वर्णपदकों पर कब्जा

शिराली ने फिर किया कमाल, एक साथ 17 स्वर्णपदकों पर कब्जा

मेडिकल एजुकेशन में एक सत्र में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का बनाया रिकॉर्ड, इनमें पांच प्रेस्टीजियस अवार्ड भी शामिल

शिराली ने फिर किया कमाल, एक साथ 17 स्वर्णपदकों पर कब्जा
X

ग्वालियर। बचपन से लगातार हर क्षेत्र में शिखर पर रहने वाली डॉ. शिराली रुनवाल ने एक बार फिर कमाल किया है। उन्हें जीआर मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट " रिदम 2019" में पांच प्रेस्टीजियस अवार्ड के साथ कुल 17 गोल्ड मेडल प्रदान किये गए और इसी के साथ ग्रेजुएशन (MBBS ) में एक साथ 17 गोल्ड मेडल जीतकर शिराली ने देश में नया इतिहास लिख दिया।

सोमवार को आयोजित हुए " रिदम 2019" में संभाग आयुक्त बीएम शर्मा एवं एडीजीपी भोपाल पवन जैन, जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. भरत जैन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा ने शिराली को सबसे पहले पांच प्रेस्टीजियस अवार्ड दिए जिसके अंतर्गत बी नागराज राव अवार्ड, डॉ. अजय शंकर अवार्ड, वीसी पराशर अवार्ड, जीपी टंडन अवार्ड और महर्षि वेदव्यास अवार्ड डॉ. शिराली को दिए उसके बाद मेडिसिन, सर्जरी, गायनिकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ऑब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक्स, रेडियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, एनेस्थीसिया, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी सहित सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ टॉपर रहने पर कुल 12 गोल्ड मेडल और दिए गए। इसके साथ साथ डॉ. शिराली को MBBS की बेस्ट गर्ल केंडिडेट का अवार्ड भी दिया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. शिराली रुनवाल बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा की धनी है। वे ऑल इंडिया नीट टॉपर, नेशनल यूथ अवार्ड विनर, मध्यप्रदेश शिक्षा रत्न सहित सैंकड़ों पुरस्कार और अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। शिक्षा के साथ साथ डॉ. शिराली साहित्य , संस्कृति, समाजसेवा, खेल और सजग नागरिकता में भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती रही हैं। डॉ. शिराली शहर के प्रसिद्द चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अरविन्द रुनवाल और गायनिकोलॉजिस्ट डॉ. सुधा रुनवाल के बेटी हैं ।

Updated : 7 Jan 2019 2:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top