Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रामकृष्ण विद्या मंदिर (सीबीएसई) ग्वालियर में मना 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

रामकृष्ण विद्या मंदिर (सीबीएसई) ग्वालियर में मना 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

रामकृष्ण विद्या मंदिर (सीबीएसई) ग्वालियर में मना 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। रामकृष्ण विद्या मंदिर (सीबीएसई) ग्वालियर में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ठाकुर जी, शारदा मां, एवं स्वामी जी, के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि कैप्टन जितेश सिंगला जी इंडियन आर्मी, विशिष्ट अतिथि श्री बलराम गुनिया जी योकोहमा टायर्स भरौंच गुजरात, स्वामी राघवेंद्रानंद जी महाराज जी सेक्रेटरी रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्वालियर, स्वामी तेजोमयानंद जी महाराज, स्वामी सुप्रदिप्तानंद जी महाराज प्राचार्य रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई ग्वालियर उपस्थित रहे।

स्वामी राघवेन्द्रानंद जी महाराज ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनतंत्र की महत्वता को बताया तथा कहा कि सभी व्यक्तियों के द्वारा सभी व्यक्तियों का उत्थान संभव है। इसलिए सर्वजन विकास हेतु सभी व्यक्ति अपने कर्त्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। तथा स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक प्रसंग का वर्णन किया।


कार्यक्रम में रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, पीटी, संस्कृत तथा हिंदी में भाषण, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। नन्हे-मुन्ने बिले किड्जी बालकों द्वारा नृत्य एवं श्लोक मंत्र का उच्चारण किया गया। रोशनी तथा शारदानाथ संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वामी सुप्रदिप्तानंद जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद जी के सूत्रधार चरित्र निर्माण द्वारा मनुष्य निर्माण से अवगत कराते हुए विद्यार्थीयों को देश के उत्थान हेतु सुमार्ग पर चलने का सुझाव दिया।

कैप्टन सिंगला जी ने स्वतंत्र होने के दौरान किए गए संघर्षों का वर्णन किया। तथा बताया कि स्वतंत्रता के तीन आधार शांति, ज्ञान एवं शक्ति हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदान को निम्न पंक्तियों द्वारा प्रस्तुत किया-

कुछ बात है हमारी,

हस्ती मिटती नहीं हमारी,

सदियों तक रहा है दौर हमारा।

रामकृष्ण विद्या मंदिर स्टेट बोर्ड के विद्यार्थियों द्वारा पीटी, देशभक्ति गीत, भाषण की प्रस्तुति कार्यक्रम में की गई। विशिष्ट अतिथि श्री बलराम भुनिया जी ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ अनुशासन है। जो रामकृष्ण मिशन के विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दिया जाता है। उदयभान रजक जी ने देशभक्ति गीत गाया- हम तन समर्पित करते हैं, हम मन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती फेहमीदा कुरैशी द्वारा किया गया। मिठाई वितरण द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर डॉक्टर उमा पाठक कोऑर्डिनेटर रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई ग्वालियर, श्रीमती फेहमीदा कुरेशी प्राचार्या रामकृष्ण विद्या मंदिर स्टेट बोर्ड ग्वालियर, श्री अनूप शर्मा जी कोऑर्डिनेटर रामकृष्ण विद्या मंदिर स्टेट बोर्ड ग्वालियर, श्रीमती मंजुला पाटणकर प्राचार्या रोशनी विद्यालय, एवं रामकृष्ण मिशन से संबंधित सभी विद्यालय रामकृष्ण विद्या मंदिर सीबीएसई ग्वालियर, रामकृष्ण विद्या मंदिर स्टेट बोर्ड, शारदा नाथ संगीत महाविद्यालय, रोशनी विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Updated : 16 Aug 2019 1:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top