Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रामलाल दे गए तीन सूत्रीय मंत्र

रामलाल दे गए तीन सूत्रीय मंत्र

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल ने मंगलवार को ग्वालियर- चंबल संभाग के जिलों की बैठकें लेकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र स्तर पर

रामलाल दे गए तीन सूत्रीय मंत्र
X

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल ने मंगलवार को ग्वालियर- चंबल संभाग के जिलों की बैठकें लेकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र स्तर पर किस तरह भाजपा को मजबूत किया जाए इसके लिए तीन मंत्र दिए।

ग्वालियर जिले में 923 मतदान केंद्र हैं, इसके लिए उन्होंने 3 सूत्रीय मंत्र दिया। पहला मंत्र यह था कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 20- 20 पन्ना प्रमुख तैनात रहेंगे। वही 5-5 मोटरसाइकिल सवार रहेंगे, जिनका नंबर, नाम और मोबाइल नंबर संगठन के पास रहेगा। इसी तरह तीसरा मंत्र 10 कार्यकर्ताओं का वाट्सएप ग्रुप रहेगा। इस तरह एक मतदान केंद्र पर 30 से 35 लोगों की टीम काम करेगी। यदि इसका 923 मतदान केंद्रों में गुणा किया जाए तो एक साथ लगभग 27000 कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे और भाजपा संगठन द्वारा एक इशारे पर सक्रिय भी हो जाएंगे। श्री रामलाल को कुशल रणनीतिकार माना जाता है, इसी के तहत उन्होंने 3 सूत्रीय मंत्र मतदान केंद्र मजबूती के लिए सुझाया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

चेंबर के अध्यक्षों को दिया भाजपा का संपर्क अभियान का साहित्य

वहीं भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत श्री रामलाल एवं केंद्रीय मंत्री श्री तोमर बुधवार की रात थाटीपुर स्थित किडीज कार्नर स्कूल पहुंचे। यहां चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण दास गर्ग एवं विजय गर्ग ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गंगवाल जीडी लड्ढा आदि भी मौजूद रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व अध्यक्षों को भाजपा का सम्पर्क फॉर समर्थन का साहित्य भेंट किया।


Updated : 28 Jun 2018 1:17 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top