Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रक्तदान सबसे पुण्य का काम : महापौर

रक्तदान सबसे पुण्य का काम : महापौर

जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं सोशल मीडिया फेसबुक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने किया।

रक्तदान सबसे पुण्य का काम : महापौर
X

ग्वालियर । जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं सोशल मीडिया फेसबुक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने किया। रक्तदान शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है, आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है।

उल्लेखनीय है कि 14 जून से 30 जून तक राष्ट्रीय रक्तदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जायंट्स ग्रुप ऑफ ग्वालियर द्वारा भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन इन्टरनेशनल के निर्देशन में शुक्रवार को रॉक्सी पुल के पास, द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जायंट्स ग्रुप आफ ग्वालियर के अध्यक्ष आरडी सिंघल ने की। कार्यक्रम में ब्लड बैंक जेएच हॉस्पिटल के प्रभारी, डॉ. आकाश मेहरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यूनिट डायरेक्टर सुरेश घोड़के ने किया।


Updated : 30 Jun 2018 2:01 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top