Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पावर से कभी प्रभावित नहीं हुए नन्नाजी

पावर से कभी प्रभावित नहीं हुए नन्नाजी

पावर से कभी प्रभावित नहीं हुए नन्नाजी

पावर से कभी प्रभावित नहीं हुए नन्नाजी
X

ग्वालियर,
राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जो पावर (ताकत) से जुड़ा हुआ है। पावर केवल मेहनत से मिलती है, पावर को पचाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन लक्ष्मी नारायण गुप्ता (नन्ना जी) जी एक ऐसे विरले व्यक्ति हैं जिन्हें कई बार पावर मिली लेकिन पावर ने उन्हें तनिक भी प्रभावित नहीं किया। लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी ने सदा सादा जीवन उच्च विचार की कल्पना को साकार किया और लोगों की मदद की। यह उद्गार मुख्य अतिथि की आसंदी से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जीवायएमसी मैदान में व्यक्त किए। अवसर था, श्री गहोई वैश्य समाज वृहत्तर ग्वालियर द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व राजस्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता (नन्ना जी) के जन्म शताब्दी समारोह का। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने की। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तोमर एवं माया सिंह सहित अन्य राजनेताओं, गहोई समाज एवं अन्य समाजों ने नन्नाजी का सम्मान किया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। श्री तोमर ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नन्ना जी के विचारों को पढ़ें और उनके आदर्श पर चलें, तभी अपने जीवन को यशस्वी बना सकेंगे। श्री तोमर ने कहा कि नन्ना जी राजस्व के क्षेत्र में बहुत बुद्धिमान है, इनके जैसे एक या दो ही लोग देश में होंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं दिल्ली था लेकिन मुझे नन्ना जी के कार्यक्रम में आना था इसीलिए मैं सभी कामों को जल्द निपटाकर यहां उपस्थित हुआ हूं। यही मेरी उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है। आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से भी नन्ना जी को बधाई दी। माया सिंह ने कहा कि अपने बुजुर्गों के प्रति इस प्रकार से सम्मान करके रिश्तों को निभाना हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा है। सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि मैंने नन्ना जी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि नन्ना जी सदा गरीबों के प्रति समर्पित रहे हैं। इस मौके पर नन्ना जी को अमृत कलश भेंट कर चांदी का मुकुट भी पहनाया गया। कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भिण्ड दतिया के सांसद भागीरथ प्रसाद, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री राघव जी, महापौर विवेक शेजवलकर, मुरैना महापौर अशोक अर्गल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, विधायक घनश्याम पिरोनिया, विधायक सत्यपाल सिकरवार (नीटू),साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कस्तवार, गहोई समाज के अध्यक्ष रमेश बाबू गंधी, कार्यकम संयोजक धर्मेन्द्र बडेरिया, संयुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र सेठ, दिनेश गेड़ा, रामप्रकाश सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी कविता सोनी एवं धर्म गुरु सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

Updated : 7 Jun 2018 3:47 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top