Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में जमकर हुई बारिश, तिघरा 735 फीट पार

ग्वालियर में जमकर हुई बारिश, तिघरा 735 फीट पार

ग्वालियर में जमकर हुई बारिश, तिघरा 735 फीट पार
X

ग्वालियर। अंचल में गुरुवार से जमकर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के असर से न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री गिरकर 21.2 डिग्री पर आ गया।

मौज-मस्ती के इस माहौल के बीच अच्छी खबर ये भी है कि शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से वाटर लेबल 735 फीट को पार कर गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8 बजे तक जिले में 668.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। साथ ही अब तक पिछड़ रहे तिघरा के कैचमेंट एरिया में भी इस बार अच्छी वर्षा हो रही है। सात दिन तक 733 फीट पर स्थिर तिघरा का जल स्तर गुरुवार को 733.5 हो गया, जो शुक्रवार को 735 को पार कर गया है। गौरतलब है कि डैम का फिलिंग लेबल 738 फीट है, जिसके हिसाब से यह अब केवल 3 फीट खाली है। इस बीच मौसम को देखते हुए तिघरा के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद बनी हुई है।

Updated : 31 Aug 2018 7:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top