Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट को मिला 'स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड'

पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट को मिला 'स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड'

पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट को मिला स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड
X

ग्वालियर। शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पब्लिक बाइक शेयरिंग को नई दिल्ली में आयजित स्कॉच अवार्ड में "ऑर्डर ऑफ मेरिट" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शहर में यह प्रोजेक्ट गत वर्ष सितम्बर महीने में शुरू किया गया था। पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट को शुभारम्भ अर्बन मोबिलिटी श्रेणी के अंतर्गत अवार्ड दिया गया है। इस प्रतिस्पर्धा में देशभर से भाग लेने वाले सभी शहरों का इस श्रेणी के मानको पर आँकलन किया गया। शहर के इस प्रोजेक्ट को सभी मानकों पर श्रेष्ठ पाये जाने पर अवार्ड दिया गया। अंकित शर्मा कार्यपालन यंत्री ने यह अवार्ड स्मार्ट सिटी की ओर से ग्रहण किया। उन्हें यह अवार्ड नाबार्ड कंसल्टिंग के पूर्व सीईओ मदन मोहन एवं इंडीयन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोफ़ेसर वीएन आलोक ने प्रदान किया ।

स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी ने अवार्ड मिलने पर कहा की शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विश्वस्तरीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया की इस प्रोजेक्ट के शुरू होने बाद से शहरवासी अब तक करीब 80 हजार राईड पूर्ण कर चुके हैं। साथ ही 60 हज़ार से ज़्यादा लोग राईड के लिए बनाये गये याना ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने सम्मान को ग्वालियर के विकास का प्रतिबिम्ब बताया।

Updated : 13 Jan 2020 12:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top