Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शहर के 17 बैंक डिफॉल्टरों की संपत्ति होगी कुर्क, आदेश पारित

शहर के 17 बैंक डिफॉल्टरों की संपत्ति होगी कुर्क, आदेश पारित

शहर के 17 बैंक डिफॉल्टरों की संपत्ति होगी कुर्क, आदेश पारित
X

ग्वालियर। बैंकों से ऋण लेकर जिन लोगों ने समय पर रकम चुकता नहीं है, जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। प्रशासन ने ऐसे बैंक डिफॉल्टर की सूची जारी की गई है, जिनकी अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में चल रहे 17 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए जिला दण्डाधिकारी अनुराग चौधरी ने बुधवार को उनकी अचल सम्पत्ति का भौतिक आधिपत्य दिलाए जाने के आदेश पारित किए हैं।

प्रशासन द्वारा जिन लोगों की सूची जारी की गई है, उनमें गोपाल दत्त धौलाखंडी पर आंध्रा बैंक की 95 लाख की राशि बकाया है। सुनील बंसल अग्रवाल पर एलएण्डटी हाउसिंग फायनेंस के 36 लाख 85 हजार, गिर्राज कुमार अग्रवाल पर एलएण्डटी हाउसिंग फायनेंस के 31 लाख 80 हजार, कालका प्रसाद गुप्ता पर एल एण्ड टी हाउसिंग फायनेंस के 9 लाख 80 हजार, सईदा पर इंडिया शैल्टर फायनेंस के 6 लाख, सुनील एस, सुमित्रा देवी पर शुभम हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड के 4 लाख 50 हजार, देवेन्द्र पाठक पर देना बैंक दाल बाजार के 20 लाख, सुषमा भार्गव पर इलाहाबाद बैंक शाखा बिरला हॉस्पिटल के 30 लाख एवं मिश्रा इंटरप्राइजेज प्रो. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पर इलाहाबाद बैंक शाखा बिरला हॉस्पिटल के 15 लाख रुपये की राशि बकाया है।

इसी तरह जय इन्टरप्राईजेज प्रो. रेखा राजावत पर केनरा बैंक फूलबाग के 26 लाख, अर्पण कंस्ट्रक्शन प्रो. साधना सिंह पर केनरा बैंक के 34 लाख 25 हजार, फूलन वेवरगेज प्रो. राकेश कुमार मिश्रा पर केनरा बैंक सिटी सेंटर के 70 लाख 72 हजार, रेखा राजावत पर केनरा बैंक शाखा सिटी सेंटर के 18 लाख 75 हजार, अनीता सोलंकी पत्नी राकेश सिंह पर केनरा बैंक के 17 लाख 41 हजार, लक्ष्मी भदौरिया पर केनरा बैंक के 7 लाख 97 हजार, रंजीत कटारे पर बैंक ऑफ बड़ौदा सराफा बाजार के 9 लाख 86 हजार एवं जयदीप सोनी पर मैग्मा हाउसिंग फायनेंस के 35 लाख रुपये की राशि बकाया है। ऋण राशि का भुगतान नहीं करने पर जिला प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

Updated : 24 April 2019 8:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top