Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं : शिवराज

लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं : शिवराज

लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं : शिवराज
X

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड के डिडी गांव में पत्रकारों से कहा कि कार्यकर्ताओं के आग्रह के बावजूद वे लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पत्नी साधना सिंह भी चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि, यह जरूर कहा कि पार्टी नेतृत्व कहेगा तो वे मैदान में उतर सकते हैं।

शिवराज ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। एनडीए के घटक दलों की सीटों की संख्या भी जोड़ दी जाए तो यह आकंड़ा 300 से ऊपर पहुंचता है। मध्यप्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को 17 लोकसभा सीटों पर बहुमत था और कांग्रेस को 12 पर । हम जोड़-तोड़ से सरकार बनाना चाहते तो बना सकते थे। कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक विधायक हमारे संपर्क में थे। हमारी पार्टी ने इसे स्वीकार नहीं किया, इसलिए हम विपक्ष में बैठे हैं।

Updated : 31 March 2019 4:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top