Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर-शिवपुरी की बसों पर 51 लाख से अधिक बकाया 'कर' निकाला

ग्वालियर-शिवपुरी की बसों पर 51 लाख से अधिक बकाया 'कर' निकाला

ग्वालियर-शिवपुरी की बसों पर 51 लाख से अधिक बकाया कर निकाला
X

परिवहन विभाग ने बसों को किया थाने में जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर/न.सं.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) एम.पी. सिंह ने सोमवार को सुबह दस बजे अपनी टीम के साथ ग्वालियर एवं जिला परिवहन शिवपुरी बस स्टैण्ड पर बसों के विरुद्ध कार्रवाई की। परिवहन विभाग ने नौ बसों पर कार्रवाई के दौरान 51 लाख 64 हजार 360 रुपए का बकाया टैक्स (कर) निकाला है। यह वे बसें हैं, जो विभाग से परमिट तो ले लेती हैं, लेकिन विभाग को टैक्स जमा नहीं करती हैं। विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि इन बस संचालकों द्वारा सड़कों पर बसों को दौड़ाकर खूब पैसा कमाया जा रहा है, लेकिन विभाग को टैक्स के नाम पर जबरदस्त चूना लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में 165.15 करोड़ रुपए का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया गया है। विभाग द्वारा अब तक 135 करोड़ से अधिक का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। शेष लक्ष्य 31 मार्च 2019 तक पूरा करना है। इसी क्रम में परिवहन विभाग की टीम ने ग्वालियर-शिवपुरी में कार्रवाई करते हुए नौ बसों पर 51 लाख 64 हजार 360 रुपए का टैक्स निकाला है। इन बस संचालकों द्वारा पिछले कई वर्षों से विभाग को टैक्स ही नहीं दिया जा रहा था। विभाग की यह कार्रवाई सुबह दस बजे से शाम तक चलती रही। इन सभी बसों को थाने में जब्त करवा दिया है। इसी के साथ बिना परमिट के दौड़ रही दो बसों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में एआरटीओ रिंकू शर्मा एवं परिवहन अधिकारी अजीत बाथम आदि शामिल रहे।

इन बसों पर निकाला बकाया कर

एमपी 33 पी 0209 पर 13 लाख 15 हजार 164 रुपए।

एमपी 33 पी 0492 पर 8 लाख 21 हजार 672 रुपए।

एमपी 33 पी 0363 पर 8 लाख 77 हजार 361 रुपए।

एमपी 07 एम बी 7777 पर 2 लाख 44 हजार 775 रुपए।

एमपी 07 पी 0987 पर 3 लाख 94 हजार 512 रुपए।

एमपी 33 पी 0628 पर 6 लाख 30 हजार रुपए।

एमपी 33 पी 0328 पर 7 लाख 50 हजार 512 रुपए।

एमपी 06 पी 0362 पर 34 हजार 320 रुपए।

एमपी 07 पी 8199 पर 96044 रुपए।

इनका कहना है

'यह सभी वे बसें हैं, जिन्होंने पिछले कई वर्षों से टैक्स जमा नहीं किया है। इस कार्रवाई के अंतर्गत इन सभी बसों को थाने में जब्त करवा दिया है। विभाग की यह कार्रवाई ग्वालियर और शिवपुरी बस स्टैण्ड पर की गई है।'

-एम.पी. सिंह

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

Updated : 18 March 2019 7:19 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top