Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नपेंगे चुनाव में भितरघात करने वाले पदाधिकारी

नपेंगे चुनाव में भितरघात करने वाले पदाधिकारी

सूची तैयार कर रही भाजपा व कांग्रेस, मतगणना के बाद होगी कार्रवाई

नपेंगे चुनाव में भितरघात करने वाले पदाधिकारी
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों द्वारा विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए उन नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने के साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान दूरी बनाए रखी थी।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जताने वाले नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा टिकट न मिलने से खफा होकर पार्टी प्रत्यशियों के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। वहीं कुछ नेताओं द्वारा पार्टी प्रत्याशियों का विरोध भी किया गया। कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों ने ऐसे भितरघातियों की सूची तैयार करना शुरू कर दी है, जिन पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कार्रवाई हो सकती है। यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जता रहे कई दावेदार, जो टिकट पाने से वंचित रह गए थे, वह विद्रोह पर उतारू हो गए थे। हालांकि इनमें से अधिकांश दावेदार तो वरिष्ठ नेतृत्व की मध्यस्थता के बाद मान गए थे, जबकि कुछ दावेदार निर्दलीय या अन्य पार्टी प्रत्याशियों के रूप में किस्मत आजमाने को चुनावी दंगल में उतर गए थे। वहीं कुछ ने गुपचुप तरीके से पार्टी प्रत्याशियों का विरोध शुरू कर दिया था। ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी प्रत्याशियों द्वारा शिकातयत दर्ज कराई गई है, जिनकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही संगठन फिलहाल चुनाव के नतीजे आने के इंतजार में इस क्षेत्र में कोई कार्रवाई करने से रुक गए हैं, लेकिन इन भितरघातियों पर चुनाव प्रक्रिया गुजर जाने के पश्चात कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि भितरघाती नेताओं द्वारा कार्रवाई किए जाने को लेकर संगठन पदाधिकारियों के समक्ष अपना बचाव प्रस्तुत किया जा रहा है। अब देखना यह है कि इन भितरघातियों के खिलाफ कांग्रेस व भाजपा संगठन द्वारा क्या कदम उठाया जाता है।

Updated : 7 Dec 2018 5:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top