Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : लौटेगा केआरजी कॉलेज का हेरिटेज लुक

ग्वालियर : लौटेगा केआरजी कॉलेज का हेरिटेज लुक

विधायक प्रवीण पाठक ने स्मार्ट सिटी के सीईओ के साथ किया केआरजी कॉलेज का निरीक्षण

ग्वालियर : लौटेगा केआरजी कॉलेज का हेरिटेज लुक
X

ग्वालियर। शहर की दक्षिण विधानसभा से विधायक प्रवीण पाठक ने स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी के साथ केआरजी गर्ल्स कॉलेज का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज का हेरिटेज लुक वापस लौटाने के लिए चर्चा की एवं हेरिटेज बिल्डिंग की जर्जर हालात को सुधारने के लिए कहा। विधायक पाठक ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा की गर्ल्स कॉलेज के हैरिटेज लुक को वापस लाने के लिए अति शीघ्र प्रयास शुरू किए जाये। इसके साथ ही कॉलेज की हेरिटेज बिल्डिंग जिसका कुछ हिस्सा जर्जर हालत में पहुंच गया है, उसको मरम्मत कर दुरुस्त किया जाए। इस दौरान कॉलेज में बनने वाले पिंक टॉयलेट एवं कैफेटेरिया के लिए जगह भी चिन्हित कर दी गई।

कमलाराजा अस्पताल में शीघ्र बनेंगे अत्याधुनिक टॉयलेट, कैफिटेरिया

केआरजी कॉलेज के निरीक्षण के बाद, विधायक प्रवीण पाठक एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी कमलाराजा अस्पताल परिसर गये।विधायक ने केआरएच में अत्याधुनिक टॉयलेट एवं कैफिटेरिया बनाने के निर्देश भी दिए। स्मार्ट सिटी के सीईओ तेजस्वी ने सहमति जताते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा है। विधायक पाठक की उपस्थिति में अत्याधुनिक टॉयलेट और कैफिटेरिया के लिए कमलाराजा अस्पताल में जगह चिन्हित कर ली गई है, जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।


Updated : 12 Feb 2020 7:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top