Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सिंधिया के साथ हम सब उतरेंगे सड़क पर : प्रद्युमन सिंह तोमर

सिंधिया के साथ हम सब उतरेंगे सड़क पर : प्रद्युमन सिंह तोमर

इमरती देवी के बाद प्रद्युमन तोमर ने दिया सिंधिया के समर्थन में बयान

सिंधिया के साथ हम सब उतरेंगे सड़क पर : प्रद्युमन सिंह तोमर
X

ग्वालियर। प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के वचन पत्र में लिखें वादे पूरे ना होने पर सड़क पर उतरने वाले बयान के बाद से घमासान मचा हुआ हैं। सिंधिया के बयान के बाद प्रदेश में सिंधिया समर्थक एक एक कर उनके पक्ष में ब्यान दें रहें हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बयान दिया हैं। मंत्री ने कहा हैं की महाराज सिंधिया अकेले नहीं हैं, पुरी कांग्रेस उनके साथ हैं, आवश्यकता पड़ने पर हम सब सिंधिया जी के साथ सड़कों पर उतरेंगे। इससे पहले प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया था, उन्होंने कहा था की यदि सिंधिया सड़क पर उतरेंगे तो उनके साथ पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता सड़क पर आएंगे।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनावों के समय जनता को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिया था। जिन वचनों को पूरा करना अब हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की महाराज ने उन्ही वचनो को पूरा करने के लिए सरकार को आगाह किया है, जो मेरे विचार से बिलकुल ठीक है मंत्री ने आगे कहा की आप सिंधिया जी की भावनाओं को समझिये उन्होंने कहा हैं की प्रदेश में जनता स्वयं को अकेला ना समझे आवश्यकता पड़ने पर सिंधिया उनके साथ सड़को पर उतरेेंगे। उन्होंने कहा की हमें जनता ने आराम करने के लिए कुर्सी नहीं सौपी हैं, बल्कि चुनावों में किये गए वादों को पूरा करने के लिए बैठाया है। सरकार भी प्रदेश में इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहीं है की सरकार का प्रयास है की अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

Updated : 18 Feb 2020 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top