Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मतदान का महत्व समझाने निकाली साइकिल रैली

मतदान का महत्व समझाने निकाली साइकिल रैली

कटोराताल थीम रोड से शुरू हुई साइकिल रैली महाराजबाड़े पर समाप्त हुई

मतदान का महत्व समझाने निकाली साइकिल रैली
X

ग्वालियर। आने वाले लोकसभा चुनावों में मतदाता की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार कोमतदात जागरूकता रैली निकाली गई। ये रैली थीम रोड कटोराताल से शुरू हुई और महाराज बाड़े पर जाकर समाप्त हुई जहाँ अनिवार्य मतदान की शपथ सभी ने ली।

थीम रोड से शुरू हुई मतदाता जागरूकता अचलेश्वर रोड, इंदरगंज चौराहा, गस्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा होते हुए महाराज बाड़े पर समाप्त हुई रैली में माधव महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिदर्शन के छात्रों ने भाग लिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके पांडे महाराज बाड़े पर रैली में शामिल सभी लोगों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों को मतदान का महत्त्व समझते हुए श्री पांडे ने कहा कि बच्चे अपने परिजनों तक ये जानकारी पहुंचाएं की ऐसे युवा जी एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 दिसंबर से शुरू हो गया है और 25 जनवरी तक चलेगा, प्रत्येक मतदान केंद्र पर 10 : 30 बजे से शाम 5 : 30 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म -6 और हटवाने के लिए फॉर्म - 8 भरकर देना होगा। साइकिल रैली में राम अवतार शर्मा, मदन मोहन शर्मा, अजय शर्मा, बीजी तेलंग, आईए जैदी एवं संजय पांडे ने भी भाग लिया।

Updated : 18 Jan 2019 1:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top