Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया डबरा के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया डबरा के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया डबरा के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
X


मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएँ जुटाने के निर्देश

ग्वालियर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के साथ विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा ( अजा) के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि आचार संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का कड़ाई से पालन कराएं, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सकें। हर मतदान केन्द्र पर पुख्ता बुनियादी सुविधायें मुकम्मल करें, जिससे मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

अधिकारी द्वय ने इस दौरान डबरा विधानसभा क्षेत्र में सभाओं के लिए प्रस्तावित स्थल डबरा मण्डी प्रांगण, स्टेडियम आदि का भी निरीक्षण किया साथ ही क्रिटिकल यानि संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने डबरा एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दी कि मतदान केन्द्र में प्रवेश एवं बाहर जाने के पृथक-पृथक रास्ते निर्धारित किए जाएँ, जिससे सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न हो सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई कराने पर भी विशेष बल दिया। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों की खिड़की व दरवाजे कमजोर हैं उनकी अभियान बतौर मरम्मत कराने की बात कही। श्री वर्मा ने मतदान केन्द्रों तक के पहुँच मार्ग दुरूस्त कराने पर भी जोर दिया।

इस दौरान डबरा की एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती जयति सिंह व सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Updated : 7 Oct 2018 9:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top