Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आसान नहीं होता कुर्सी को ठुकराना - सिंधिया

आसान नहीं होता कुर्सी को ठुकराना - सिंधिया

आसान नहीं होता कुर्सी को ठुकराना - सिंधिया
X

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा इसे लेकर प्रदेश की राजनीति में सस्पेंस बना हुआ हैं। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रहीं दौड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसी सियासी हलचल के बीच सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में सेवादल कार्यक्रम में एक ऐसा बयान दिया,जिसके कई सियासी अर्थ निकाले जा रहें हैं।

इस कार्यक्रम में सिंधिया के बयान से उनके सीएम न बन पाने का दर्द छलकता नजर आया| उन्होंने कहा कि वह जनसेवा राजनीति में आये हैं, पिछले 18 साल से मैं इस रास्ते पर चल रहा हूँ। आज कुर्सी के लिए नेता कूटनीति का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा की कुर्सी को ठुकराना बेहद मुश्किल होता हैं, इसे ठुकराना आसान नहीं होता। सत्य परेशान हो सकता हैं, लेकिन हार नहीं सकता।उन्होंने कहा की मैंने कभी कुर्सी लालच नहीं किया। सिंधिया से जब इस बयान का अर्थ पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन्होंने कुर्सी की राजनीती नहीं की और नाही आगे करेंगे।


Updated : 13 Jan 2020 9:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top