Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय नागरिकता व्याख्यान का आयोजन कल

ग्वालियर : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय नागरिकता व्याख्यान का आयोजन कल

ग्वालियर : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय नागरिकता व्याख्यान का आयोजन कल
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। विद्वत परिषद, विद्या भारती ग्वालियर के तत्वावधान में 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय नागरिकता' विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम 25 जनवरी शनिवार को सायंकाल 5.00 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में आयोजित किया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया नागरिकता संशोधन कानून समूचे देश में प्रभावशील हो गया है। इस अधिनियम के अनुसार 31 दिसम्बर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आ चुके वहां के अल्पसंख्यक (हिन्दू, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई व पारसी) अब भारत में अवैध प्रवासी नहीं माने जाएंगे अपितु उन्हें भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। 31 दिसम्बर 2014 के पश्चात भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता प्राप्त करने हेतु यहां पांच वर्षों तक रहना अनिवार्य होगा। इस अधिनियम का प्रभाव भारत के किसी भी नागरिक पर नहीं होगा, चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। साथ ही अन्य धर्मों के विदेशी सही दस्तावेजों के साथ भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस अधिनियम के बारे में भ्रामक प्रचार कर देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। इसी को लेकर इस कार्यक्रम में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म.प्र. के अध्यक्ष शिरोमणि दुबे होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद, राकेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश धर्मध्वज कुमार पालीवाल करेंगे।





Updated : 24 Jan 2020 11:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top