Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > इमरती देवी के बचाव में आये सिंधिया, कहा - क्या अब किसी में संवेदनशीलता नहीं बची

इमरती देवी के बचाव में आये सिंधिया, कहा - क्या अब किसी में संवेदनशीलता नहीं बची

गणतंत्र दिवस पर मंत्री इमरती देवी नहीं पढ़ पाई थी सीएम का सन्देश, कांग्रेस - भाजपा नेताओं ने की थी आलोचना

इमरती देवी के बचाव में आये सिंधिया, कहा - क्या अब किसी में संवेदनशीलता नहीं बची
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बचाव में सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया उतर आये हैं। उन्होंने कांग्रेस-भाजपा नेताओं सहित इमरती देवी का मजाक बनाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब देश और प्रदेश में संवेदनशीलता नहीं बची है।

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ठाकुर नर्सिंग होम में भर्ती महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का हालचाल जाना उसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में एक बीमार महिला का मजाक बनाया जा रहा है। क्या सभी की संवेदनशीलता मर गई है। मीडिया को भी आड़े हाथ लेते हुए सिंधिया ने कहा कि आज मीडिया को भी खबरों में सनसनी चाहिए। इसलिए मीडिया ने भी इमरती देवी की खबर को बढ़ा चढ़ा कर जनता तक पहुँचाया।

उल्लेखनीय है कि इमरती देवी 26 जनवरी को ग्वालियर में SAF मैदान पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश नहीं पढ़ पाई थी उन्होंने बीच में ही रुककर कलेक्टर भरत यादव को सन्देश पढ़ने के लिए कहा था तभी से कमलनाथ सरकार की किरकिरी हो रही है।

Updated : 14 Feb 2019 9:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top