Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > महिलाओं, युवाओं व मजदूरों के सम्मान की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा : शर्मा

महिलाओं, युवाओं व मजदूरों के सम्मान की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा : शर्मा

कांग्रेस की विशाल जन पंचायत में उमड़ा जनसैलाब

ग्वालियर। मैंने आप लोगों की सम्मान सुरक्षा निधि 2500 रुपए प्रतिमाह किए जाने की मांग को पूरी ईमानदारी से उठाया है और मैं आपकी यह लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। यह बात शुक्रवार को मनोरंजनालय मैदान में आयोजित विशाल जन पंचायत में उपस्थित महिलाओं, युवाओं और गरीब मजदूरों को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील शर्मा ने कही।

जन पंचायत में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा, जिससे विशाल मनोरंजनालय मैदान भी छोटा पड़ गया और लोगों ने सड़क पर खड़े होकर आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री शर्मा ने कहा कि आप लोगों ने इस विशाल जनपंचायत में पहुंचकर उठाई गई मांगों का समर्थन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। श्री शर्मा ने कहा कि मेरी मांग है कि मप्र सरकार द्वारा जेसी मिल की संपत्ति की बिक्री पर न्यायालय ने जो रोक लगा रखी है, उसे तुरंत वापस लिया जाए और जेसी मिल की संपत्ति को बेचकर शीघ्र मजदूरों का भुगतान किया जाए। मैं मांग करता हूं कि जेसी मिल, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, सिमको व स्टील फाउंडरी व अन्य बंद पड़े कारखानों के श्रमिकों को सात हजार रुपए पेंशन दी जाए। श्री शर्मा ने कहा कि इस देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। आज हमारा युवा बेरोजगार खड़ा है। हर युवा को नौकरी दी जाएं एवं जब तक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक सरकार द्वारा 2500 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि महिलाओं, युवाओं व गरीब मजदूरों के सम्मान की लड़ाई का जो अलख आज सुनील शर्मा ने उठाया है, जब तक मुख्यमंत्री इन मांगों को नहीं मान लेते, तब तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी। ये आगाज जो ग्वालियर से हुआ है वो पूरे प्रदेश में फैलेगा। मंच का संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शीतल अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश कौरव ने किया। मंच पर मौजूद लोगों में धीरज गावा, मीनू परिहार, महादेवी परमार, सरमन राय, अशोक तरेटिया, सुरेश पहलवान, सत्येंद्र शर्मा, नवीन भदकारिया, राजू भदौरिया, माठू यादव, केदार कंषाना, विनोद यादव, रजनी परिहार, कुंती परिहार, नगर पाल आर्य, सत्येंद्र तोमर, संजय सिंह राठौर, कुलदीप शर्मा, रमन चौहान, घनयश्याम घुड़सेले, वृंदावन कोरी शामिल थे। इस दौरान जीतेन्द्र भदौरिय, मोहनसिंह राजपूत, सौरव तिवारी, रवि कुशवाह, दिनेश बघेल, तरुण यादव, बृजमोहन प्रजापति, जीतू चौहान, दलवीर राजावत, राम तोमर, मनीष जादौन, पवन मिश्रा, भानू यादव, मेहरबान सिंह यादव, मोनू राजावत, धर्मेन्द्र वर्मा, शकील मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं क्षेत्रिय महिलाएं व युवा उपस्थित रहे।

Updated : 29 Sep 2018 11:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top