Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में अक्टूबर अंत तक होगी अच्छी बारिश

ग्वालियर में अक्टूबर अंत तक होगी अच्छी बारिश

ग्वालियर में अक्टूबर अंत तक होगी अच्छी बारिश
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में इस बार कम बारिश को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हाल ही में अखिल भारतीय ज्योतिष शोध संस्थान के नेपाली तंत्र विशेषज्ञ, पूर्व प्रधानाचार्य एवं सचिव पंडित डॉ. एस.एल. पचौरी ने घोषणा की है कि 13 अक्टूबर से अक्टूबर माह के अंत तक ग्वालियर में अच्छी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर उत्तरी उक्षांश तथा पूर्वी देशांतर के मध्य में पड़ता है। यह क्षेत्र एशिया महाद्वीप के भारत देश के पश्चिमोत्तर परिक्षेत्र में स्थित है। ग्वालियर वायव्य एवं पश्चिम के बीच भचक्र परिक्षेत्र में आता है। ज्योतिष के मत से इस पश्चिमी क्षेत्र के प्राधिकृत ग्रह शनि होते हैं। ग्वालियर परिक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति शनि के क्षेत्र में मानी गई है। उन्होंने बतया कि 13 अक्टूबर को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र पर सूर्य संचारण शुक्रवार को होगा। हस्त नक्षेत्र पर सूर्य संचारण 27 अक्टूबर शुक्रवार को होगा। उन्होंने बताया कि शनि क्षेत्र से पाश्र्व पड़ता है, जिसके चलते 13 अक्टूबर से अक्टूबर अंत तक ग्वालियर में अच्छी बारिश का योग ज्योतिष मत से बन रहा है।

अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश

उड़ीसा में बना कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ तक आ गया था, लेकिन वह मध्यप्रदेश की ओर आगे बढऩे की बजाय उड़ीसा की ओर ही वापस लौट गया है। इसी कारण मानसून की स्थिति कमजोर पड़ गई है। भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि उक्त सिस्टम कमजोर पड़ गया है। उक्त सिस्टम संभवत: अगले एक से दो दिन में फिर से सक्रिय होकर मध्यप्रदेश की ओर आगे बढ़ेगा, जिससे अगले दो दिनों में बारिश की उम्मीद बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान और उससे सटे गुजरात के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही मध्यप्रदेश के ऊपर से द्रोणिका गुजर रही है, जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चम्बल में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम गति से बारिश हो सकती है। हालांकि गुरुवार को बिखरे हुए बादल छाए रहे, लेकिन शाम साढ़े चार बजे के करीब बादल हल्की बूंदाबांदी करके शांत हो गए। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जो औसत से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 91 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी घटकर 75 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से 09 प्रतिशत अधिक है।

Updated : 6 Sep 2019 1:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top