Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : 1111 मीटर तिरंगे के साथ ग्वालियर रचेगा इतिहास

ग्वालियर : 1111 मीटर तिरंगे के साथ ग्वालियर रचेगा इतिहास

ग्वालियर : 1111 मीटर तिरंगे के साथ ग्वालियर रचेगा इतिहास
X

ग्वालियर, न.सं.। राष्ट्र के प्रति निष्ठा, तिरंगे के प्रति सम्मान और ग्वालियर शहर को नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने के उद्देश्य से एक भव्य रैली का आयोजन 25 जनवरी को 'ऐ वतन तेरे लिए' एबनेजर स्कूल ग्वालियर द्वारा शहर में किया जाएगा। इस आयोजन में हजारों छात्र-छात्राएं और शहरवासी 1111 मीटर लंबे और 3 मीटर चौड़े तिरंगे को हाथ में थामकर चलेंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए एबनेजर ग्रूप और अंश ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमेन अमित जैन ने कहा कि इस रैली की शुरूआत पिंटो पार्क तिराहे से सुबह 9.30 बजे होगी। जहां हजारों बच्चे और शहरवासी 1111 मीटर लंबे तिरंगे को हाथ में थाम कर रैली के रूप में चलेंगे। रैली पिंटो पार्क तिराहे से शुरू होकर दीनदयाल नगर गेट से महाराज कॉम्प्लेक्स, सिंधिया मूर्ति चौराहा, पटरी रोड और मंगल भवन रोड होते हुए एबनेजर हायर सेकेण्ड्री स्कूल पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि बच्चों का उत्साहवद्र्धन करने के लिए विद्यालय प्रांगण में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन राजाबाबू सिंह उपस्थित रहेंगे। रैली में सबसे आगे तीन घुड़सवार छात्र-छात्राएं रैली का नेतृत्व करेंगे जो कि वायुसेना, थल सेना और जल सेना की सांकेतिक गणवेश में होंगे। रैली का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। रैली का समापन दोपहर 12.30 बजे होगा। पत्रकार वार्ता में एबनेजर हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य प्रदीप कुमार हांडा, संजीव सिंह चौहान, राजीव सिंह एवं गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Updated : 23 Jan 2020 7:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top