Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > डेंगू का डंक झेलने तैयार नहीं सरकारी अस्पताल

डेंगू का डंक झेलने तैयार नहीं सरकारी अस्पताल

चिकित्सकों को भी चुभा डेंगू का डंक, 53 नए मरीज आए सामने

डेंगू का डंक झेलने तैयार नहीं सरकारी अस्पताल
X

ग्वालियरजिले में डेंगू के डंक का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जयारोग्य चिकित्सालय से लेकर जिला अस्पताल डेंगू का डंक झेलने को तैयार नहीं है। अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं अब डेंगू का डंक जयारोग्य के चिकित्सक को भी चुभा है। इसके साथ ही 53 नए मरीज भी सामने आए हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को डेंगू के 188 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में 53 को डेंगू पॉजिटिव सामने आया है, इसमें अकेले ग्वालियर से 28 मरीज शामिल हैं। जिसमें जयारोग्य के बाल एवं शिशु रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. रवि अम्बे भी शामिल हैं। इतना ही नहीं जयारोग्य परिसर से यह करीब पांचवा मरीज सामने आया है। उसके बाद भी मलेरिया विभाग अस्पताल में न तो एंटी लार्वा सर्वे करवा रहा है और न ही फॉङ्क्षगग। इतना ही नहीं गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के एक प्रोफेसर द्वारा कई बार मलेरिया विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया कि महाविद्यालय परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण महाविद्यालय में मच्छर पनप रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी मलेरिया विभाग की कोई भी टीम महाविद्यालय में एंटी लार्वा सर्वे करने नहीं पहुंची। वहीं जयारोग्य व जिला अस्पताल की बात की जाए तो यहां पर डेंगू से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। अस्पतालों में मरीजों को पलंग तो दूर जमीन पर बिछाने के लिए गद्दे तक नसीब नहीं हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जब जिलाधीश ने मेडिसिन वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को अनिवार्य रूप से मच्छर दानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन वार्ड में भर्ती कई मरीज अपने घर या बाजार से मच्छर दानी खरीद कर ला रहे हैं।

Updated : 30 Oct 2018 11:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top