Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर - चम्बल संभाग में चुनाव प्रचार करने आएंगे राहुल गांधी

ग्वालियर - चम्बल संभाग में चुनाव प्रचार करने आएंगे राहुल गांधी

6 अक्टूबर को मुरैना, 15 को ग्वालियर, दतिया, डबरा, 16 अक्टूबर को श्योपुर व सबलगढ़ में करेंगे रोड शो

ग्वालियर - चम्बल संभाग में चुनाव प्रचार करने आएंगे राहुल गांधी
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अक्टूबर माह में ग्वालियर-चम्बल संभाग के दौरे पर आएंगे। राहुल का यह प्रचार अभियान दो चरणों में होगा, राहुल गाँधी 6 अक्टूबर को ग्वालियर आकर मुरैना जायेंगे और रोड शो करेंगे, वे 15 को पुनः ग्वालियर आएंगे यहाँ से माँ पीताम्बरा के दर्शन कर दतिया और डबरा में रोड शो करेंगे और रात्रि विश्राम ग्वालियर में कर 16 अक्टूबर को श्योपुर व सबलगढ़ में रोड शो करेंगे

कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छह अक्टूबर को प्रात: ग्वालियर आकर सीधे मुरैना के लिए प्रस्थान कर वहां आयोजित रोड शो में शामिल होने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 अक्टूबर को राहुल गांधी पुन: ग्वालियर आएंगे, जहां से दतिया पहुचंकर मां पीताम्बरा पीठ पर पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद दतिया में रोड शो और आमसभा करेंगे। उसी दिन दोपहर में डबरा पहुंचकर वहां पर रोड शो और आमसभा में सम्मिलित होंगे। डबरा से प्रस्थान कर शाम को छह बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और पूरे शहर में रोड शो करेंगे तथा रात्रि विश्राम ग्वालियर में करने के उपरांत अगले दिन 16 अक्टूबर को श्योपुर व सबलगढ़ क्षेत्र में रोड शो करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत जिस क्षेत्र से भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला रोड शो करते हुए गुजरेगा, उस क्षेत्र में निवास करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह रोड शो ग्वालियर विधानसभा, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा व ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में निकाला जाएगा। बैठक में भगवान सिंह यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, अशोक सिंह, विधायक इमरती देवी, रमेश शर्मा, सुनील शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, रामवरन सिंह गुर्जर, सुरेन्द्र शर्मा, मुन्नालाल गोयल, रश्मी पवार शर्मा, उदयवीर सिंह, इस्माइल खां पठान, किशन मुद्गल, कमलेश कौरव, आनंद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, मितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Updated : 30 Sep 2018 2:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top