Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दो मालगाड़ी के इंजन ठिठुरे, डबरा-ग्वालियर के बीच यातायात रहा प्रभावित

दो मालगाड़ी के इंजन ठिठुरे, डबरा-ग्वालियर के बीच यातायात रहा प्रभावित

दृश्यता 60 प्रतिशत तक घटी, महाकौशल 10 घंटे, तेलंगाना 6 घंटे लेट रही

दो मालगाड़ी के इंजन ठिठुरे, डबरा-ग्वालियर के बीच यातायात रहा प्रभावित
X

ग्वालियर,न.सं.। पिछले चार दिनों से कोहरे की वजह से रेलवे यातायात पर

बुरा असर पड़ा है। दिल्ली की ओर से आने वाली दर्जनों ट्रेनें शनिवार को

ग्वालियर स्टेशन पर घंटो की देरी से पहुंची। घने कोहरे के कारण दृश्यता

का स्तर 60 प्रतिशत तक प्रभावित हो गया है। इससे अधिकतर ट्रेनें अपने

गंतव्य के लिए निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही है। इतना ही नहीं

शनिवार की सुबह दो मालगाडिय़ों के इंजन ठंड में फेल हो गए। जिसके चलते रेल

यातायात कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहा। शनिवार की सुबह 4 जकर 10 मिनट पर

झांसी से आगरा की ओर आ रही एक मालगाड़ी का इंजन डबरा और अन्नंतपेठ के बीच

फेल हो गया। जिसके बाद ग्वालियर से दूसरा इंजन भेजा गया, तब कहीं जाकर

सुबह 7 बजकर 37 मिनट पर ट्रैक क्लियर हुआ। वहीं ग्वालियर से झांसी की ओर

जा रही मालगाड़ी का इंजन सिथौली रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर

फेल हो गया। जिसके चलते सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक अप रेल मार्ग प्रभावित

रहा। दोनों गाडिय़ों के इंजन फेल होने से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।

इस घटना के चलते झांसी से व आगरा की ओर से आने वाली ट्रेनों के बीच के

छोटे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। ग्वालियर में पैसेंजर से लेकर शताब्दी तक

पर कोहरे की मार है। ट्रेनों के सफर का समय बढक़र दोगुना हो गया है।

स्टेशन पर ट्रेनों के बारे में जानकारी देने के इंतजाम तो हैं, लेकिन

इसके बावजूद लोगों को स्टेशन पर ही घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं

दिल्ली में हालत यह है कि शाम 5 बजे तक कोहरे की वजह से दिल्ली से आने

वाली दर्जनभर ट्रेनें लेट चल रही हैं।

शनिवार को नई दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस 6 घंटे 45 मिनट, भोपाल

एक्सप्रेस 5 घंटे 52 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 6 घंटे 28 मिनट, तमिलनाडु

एक्सप्रेस 6 घंटे 21 मिनट, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट, दक्षिण

एक्सप्रेस 5 घंटे 21 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 55 मिनट, गतिमान

एक्सपे्रस 2 घंटे 16 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 घंटे 32 मिनट, पंजाब

मेल 3 घंटे 13 मिनट, एपी एसी एक्सप्रेस 1 घंटे 29 मिनट, ताज एक्सप्रेस 2

घंटे 12 मिनट, हमसफर एक्सप्रेस 8 घंटे 54 मिनट, उदयपुर इंटरसिटी 1 घंटे

13 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 1 घंटे 54 मिनट, केरला एक्सप्रेस 56 मिनट की

देरी से ग्वालियर पहुंची।

दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार करते रहे यात्री

भोपाल से आने वाली ट्रेने इतनी लेट रही कि यात्रियों को रात में

प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। शनिवार को भोपाल से

जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 22 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 6 घंटे 26 मिनट,

भोपाल एक्सप्रेस 6 घंटे 7 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 5 घंटे 28 मिनट,

श्रीधाम एक्सप्रेस 5 घंटे 2 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 10 मिनट 1 मिनट,

सचखंड एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे 53 मिनट, एपी

एसी एक्सप्रेस 2 घटे 20 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस 39 मिनट, पंजाब मेल 1

घंटे 8 मिनट, ताज एक्सप्रेस 1 घंटे 6 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

25 जनवरी तक रहेगा घना कोहरा

कोहरे के दौरान विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने से ट्रेनों की गति कम हो

जाती है। ट्रेन चालकों को सिगनल नहीं दिखाई देते हैं। इसके अलावा अधिक

ठंड में रेलवे ट्रैक टूटने की भी संभावना अधिक होती है जिसके चलते रेलवे

द्वारा हर साल कई ट्रेनों को रद्द किया जाना एक प्रथा बन गई है। इस बार

भी रेलवे ने पूवार्नुमान किया है कि 25 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा।

Updated : 29 Dec 2019 12:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top