Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > फरार बांग्लादेशी घुसपैठिया अलमक्की हैदराबाद में पकड़ा

फरार बांग्लादेशी घुसपैठिया अलमक्की हैदराबाद में पकड़ा

पड़ाव थाना पुलिस की अभिरक्षा से फरार बांग्लादेशी घुसपैठिया अहमद अलमक्की को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिल गई है।

फरार बांग्लादेशी घुसपैठिया अलमक्की हैदराबाद में पकड़ा
X

स्पेशल टीमें लगातार कर रहीं थी तलाश

ग्वालियर । पड़ाव थाना पुलिस की अभिरक्षा से फरार बांग्लादेशी घुसपैठिया अहमद अलमक्की को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिल गई है। ग्वालियर पुलिस की स्पेशल टीम ने घुसपैठिए को हैदराबाद से आंध्रप्रदेश पुलिस की सहायता से पकड़ लिया। नमाज पढऩे के दौरान घुसपैठिया आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अब उससे ग्वालियर में लाने के बाद कड़ाई से पूछताछ की करेगी। फर्जी पासपोर्ट के साथ सितंबर 2014 में स्टेशन बजरिया से पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया अहमद अलमक्की उस समय पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था, जब वह एजी कार्यालय के पास मस्जिद में 12 जून 2018 की रात नमाज पढऩे गया था।

पुलिस की टीमें तभी से लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस को अहमद अलमक्की के हैदराबाद में छिपे होने की सूचना मिली थी । सूचना के तस्दीक के बाद स्पेशल टीम को उसे पकडऩे के लिए हैदराबाद भेजा गया था। टीम ने पहले आंध्रप्रदेश पुलिस से स पर्क किया था।। आंध्रप्रदेश पुलिस के साथ साझा छापामार कार्रवाई में अहमद अलमक्की को गिर तार कर लिया गया। पुलिस की स्पेशल टीम हैदराबाद से अलमक्की को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो चुकी है। घुसपैठिए को लेकर टीम संभवत सोमवार की सुबह तक शहर पहुंच जाएगी। सूत्र बताते है कि अहमद अलमक्की को फरार होने में स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की थी। अलमक्की के शहर आने पर पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।



Updated : 25 Jun 2018 2:05 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top