Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : जीवाजी विश्विद्यालय में एक घंटे देरी से शुरू हुई परीक्षा

ग्वालियर : जीवाजी विश्विद्यालय में एक घंटे देरी से शुरू हुई परीक्षा

ग्वालियर : जीवाजी विश्विद्यालय में  एक घंटे देरी से शुरू हुई परीक्षा
X

ग्वालियर, न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में शुक्रवार को बिजली चली जाने की वजह से परीक्षाओं पर प्रभाव पड़ा। बिजली न होने की वजह से पोस्ट बैसिक बीएससी नर्सिंग का प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं हो सका। जिसकी वजह से यह परीक्षा करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई। वहीं बीएसएमसीटी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी करीब आधा घंटे देरी से कराई गई।

विवि के परीक्षा भवन में दोपहर 2 बजे की पाली में पोस्ट बैसिक बीएससी नर्सिंग और बीएसएमसीटी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी थी। नर्सिंग का प्रश्न पत्र विवि द्वारा ऑनलाइन भेजा जाता है। चूंकि परीक्षा भवन में बिजली नहीं थी, इसलिए प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं हो सका। आनन-फानन में प्रश्न पत्र को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से डाउनलोड करवाकर मंगाना पड़ा। तब तक करीब एक घंटे का समय बीच चुका था। इसलिए यह परीक्षा देरी से शुरू हुई। वहीं बीएसएमसीटी के छात्रों के इंटरनल के अंक अपलोड नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए। इस वजह से यह परीक्षा भी करीब आधा घंटे प्रभावित हुई।

Updated : 1 Feb 2020 9:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top