Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > स्वच्छता पर बनी डॉक्यूमेंट्री "वो धुंधलाती मुस्कान" को मिला पुरस्कार

स्वच्छता पर बनी डॉक्यूमेंट्री "वो धुंधलाती मुस्कान" को मिला पुरस्कार

IIMC की छात्रा सौम्या तारे ने माँ और स्वच्छता को एक दूसरे से जोड़कर डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की

स्वच्छता पर बनी डॉक्यूमेंट्री वो धुंधलाती मुस्कान को मिला पुरस्कार
X

स्वदेश वेब डेस्क। IIMC नईदिल्ली की छात्रा और ग्वालियर की बेटी सौम्या तारे की स्वच्छता पर बनी डाक्यूमेंट्री को "डॉक्यूमेंट्री फेस्ट" में द्वितीय पुरस्कार मिला है और IIMC में प्रथम स्थान पर रहीं । IIMT कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में 5 अक्टूबर को आयोजित "डॉक्यूमेंट्री फेस्ट" में देश के कई संस्थानों के स्टूडेंट्स ने अपनी डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की थी सौम्या के निर्देशन में स्वच्छता पर बनी डॉक्यूमेंट्री " वो धुंधलाती मुस्कान" ने निर्णायकों को प्रभावित किया।

डॉक्यूमेंट्री में स्वच्छता को माँ से जोड़कर दिखाया है। डॉक्यूमेंट्री के निर्देशन के साथ स्क्रिप्ट और एडिटिंग ग्वालियर की बेटी सौम्या ने की है। इसमें उन्होंने स्वच्छता का सन्देश देते हुए कलाकारों और वॉइस ओवर के माध्यम से ये बताने के प्रयास किया है कि धरती भी हमारी माँ है और जब लोग धरती पर कचरा फेंकते हैं या इसपर बार बार रोकने के बाद भी गंदगी करते हैं तो इस धरती माँ का दिल को भी एक माँ की तरह ही पीड़ा होती है। डॉक्यूमेंट्री में सन्देश दिया गया है कि जैसे हमारी माँ के चेहरे पर कोई यदि कचरा फेंके, गंदगी फेंके तो जिस तरह की पीड़ा हमें होती है उसी तरह पीड़ा का अहसास हमें उस समय होना चाहिए जब हम इस पावन धरा पर गंदगी करते हैं।

डाक्यूमेंट्री देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


Updated : 5 Oct 2018 8:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top