Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सीएसपी ने पूर्व विधायक से की बदसलूकी, हुआ हंगामा

सीएसपी ने पूर्व विधायक से की बदसलूकी, हुआ हंगामा

ग्वालियर,विशेष प्रतिनिधि। शहर जिला कांग्रेस द्वारा सोमवार को निगमायुक्त एमबी ओझा को किसानों को पर्याप्त मुआवजा राशि दिलाए जाने के लिए केंद्र शासित से राहत पैकेज दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया गया।इस दौरान सीएसपी पचौरी द्वारा पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल से बदसलूकी किए जाने पर वे तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए।जिससे हंगामा उठ खड़ा हुआ। बाद में स्वयं संभागीय आयुक्त श्री ओझा उनके पास आए और उन्हें अपने कक्ष में लेकर खेद व्यक्त किया।

कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद सभी लोग बाहर आ रहे थे।उसी समय पूर्व विधायक श्री अग्रवाल अपने परिवार में होने वाले विवाह का कार्ड देने संभागीय आयुक्त के पास जा रहे थे, तभी उन्हें सीएसपी पचौरी ने रोक लिया। श्री अग्रवाल ने अपना परिचय भी दिया और कहा कि अंदर से बुलावा आया है, किंतु पचौरी ने उनकी एक न सुनी और कहा कि मैं नहीं जानता,होगे कहीं के विधायक।यह जानकारी जैसे ही संभागीय आयुक्त श्री ओझा को लगी तो वह बाहर आए और श्री अग्रवाल को अपने साथ कक्ष में ले गए। वहां उन्होंने न सिर्फ खेद व्यक्त किया, बल्कि तत्काल एडीजी राजाबाबू सिंह को सीएसपी द्वारा किए गए बर्ताव से अवगत कराया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

इधर रमेश और देवेंद्र में हुई कहासुनी

पूर्व विधायक श्री अग्रवाल को धरने पर बैठा देख शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा उनके पास पहुंचे और टिप्पणी की कि ऐसा कर कार्यक्रम की ऐसी-तैसी क्यों करा रहे हो। इसपर अग्रवाल ने भी उन्हें दो टूक जवाब दिया कि तो क्या हम यहां बेइज्जती कराएं। दोनों में ज्यादा बात बढ़ती इसके पहले कुछ अन्य कांग्रेसियों ने दोनों को शांत करा दिया। बाद में श्री अग्रवाल ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी से श्री सिंधिया को अवगत कराया।

नहीं आए प्रभारी मंत्री

प्रदर्शन और ज्ञापन में प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार के आने की घोषणा की गई थी, किंतु वह नहीं आए।

यह रहे मौजूद

प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में विधायक मुन्नालाल गोयल, चंद्रमोहन नागौरी, रामबरन सिंह गुर्जर,सुनील शर्मा, महाराज सिंह पटेल, बाल खांडे, इब्राहिम खान पठान, लतीफ खां मल्लू, चतुर्भुज धनौलिया, गौरव भोंसले, सत्येंद्र शर्मा, प्रमोद पांडे, किशन मुदगल, धर्मेंद्र शर्मा, इंद्रजीत चौहान,श्याम सिंह चौहान,अनूप तिवारी, कुलदीप कौरव, ऊषा चौहान, कमलेश कौरव, केसी राजपूत आदि प्रमुख हैं।

Updated : 5 Nov 2019 12:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top